सुरेंद्र नारायण सिंह

मोतिहारी, 20 सितंबर। वर्ष 2019 में कोरोना काल ठीक पहले क्रिकेट का बॉल और बैट पकड़ा पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था। कोरोना काल में पिता का साया सर से उठ गया पर इस खिलाड़ी ने पिता की सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट को नहीं छोड़ा और कठिन मेहनत कर आज सफलता की सीढ़ियों को चढ़ रही है। उसकी मेहनत और परफॉरमेंस का ही फल है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को बिहार अंडर-19 वीमेंस क्रिकेट टीम की कमान सौंपी दी। इस खिलाड़ी का नाम है खुशी गुप्ता।
कहानी पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता की
पूर्वी चंपारण जिला की रहने वाली खुशी गुप्ता बीसीसीआई के वीमेंस अंडर-19टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की कमान संभालेगी। खुशी गुप्ता के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सकीबुल गनी के बड़े भाई राज्य स्तरीय खिलाड़ी फैजल गनी ने कहते हैं कि खुशी ने 2019 में यंग क्रिकेट क्लब मोतिहारी से खेलने की शुरुआत की थी। बदकिस्मत देखिये की उसी समय उनके पिताजी का देहांत कोरोना से हो गया। फिर भी हिम्मत नहीं हारी और प्रैक्टिस जारी रखा।

फैजल गनी की एकेडमी में करती हैं प्रैक्टिस
शिक्षिका माता जी ने मनोबल बढाती रहीं। कोच फैजल गनी ने बताया कि जिस क्लब से मेरे छोटे भाई बिहार रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सकीबुल गनी खेलते हैं, खुशी गुप्ता भी उसी क्लब में साथ साथ प्रैक्टिस करती है। लेग स्पिन गेंदबाजी और मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करना उसका शौक है। उसको क्लब की तरफ से निःशुल्क प्रशिक्षण मिल रहा है। खुशी गुप्ता मोतिहारी शहर के भवानीपुर जिरात मोहल्ले की निवासी है। दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी है। खुशी गुप्ता मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा महिला क्रिकेट चैंपियन टीम की खिलाड़ी है। वह लगातार तीन साल से बिहार टीम में खेल रही है।
इन सबों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
खुशी गुप्ता के बिहार महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान बनने पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला क्रिकेट संघ सचिव रवि राज, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ सचिव कालीचरण, दरभंगा जिला क्रिकेट संघ सचिव पवन सिंह, महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के प्रॉपराईटर आशीष सिंह, कोच फैजल गनी, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सकीबुल गनी, यंग इलेवन क्रिकेट क्लब मोतिहारी के सचिव मंजूर आलम, अध्यक्ष श्रवण कुमार, एकेडमी अध्यक्ष राजीब चौबे, अम्पायर मुहम्मद कुदुश, तैयब हुसैन सहित अन्य ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। साथ ही इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद दिया है।
