पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) नामक संघ दिन-प्रतिदिन अपने गैर जिम्मेदारियों का रिकॉर्ड अपने नाम करने में लगा हुआ है जिसका ताजा उदाहरण बीसीए द्वारा दिनांक 21 मई ( 21-May-2023) को संघ के वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन गैर जिम्मेवारी, लापरवाही और हठ धर्मिता की कहानी खुद बयां करता है। इससे स्पष्ट होता है कि बीसीए की वेबसाइट पर जब जिसको जो मन में आता है वह नोटिफिकेशन जारी कर देता है। जारी नोटिफिकेशन से स्वत: स्पष्ट है कि नोटिफिकेशन के प्रकाशन के पूर्व कार्यालय में पदाधिकारी व कर्मचारी स्तर पर कोई देखने वाला नहीं है जबकि इन सबों के ऊपर बीसीए लाखों रुपए वेतन समेत अन्य भत्तों के रूप में खर्च करता है। ऐसे कार्यों के लिए जीएम से लेकर सीईओ तक बहाल हैं और बीसीए की अलग-अलग कमिटियां भी हैं। ऐसे नोटिफिकेशन से यही लगता है कि ये सब केवल दिखावे के लिए हैं।
बीसीए ने अपने अध्यक्ष के निर्देश का हवाला देते हुए प्रिया कुमारी, कार्यकारी सह संयुक्त सचिव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, बिहार, पटना. द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें वेबिनार के माध्यम से दिनांक 23 मई को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (सीओएम) की बैठक बुलाई गई है। साथ ही छह बजे होने वाली इस बैठक के लिए बैठक से दो घंटे पूर्व यानी चार बजे अपेक्षित पदाधिकारियों को बैठक का लिंक शेयर करने की बात कही गई है।
बीसीए में अबतक प्रिया कुमारी को संयुक्त सचिव के पदधारी के रूप में लोग जानते हैं। फिर प्रिया कुमारी ‘कार्यकारी सह संयुक्त सचिव’ कब बन गईं? प्रिया कुमारी को इस पद की जिम्मेवारी आखिर संघ के किस सीओएम की बैठक, एसजीएम या एजीएम में दी गई। लोगों का कहना कि जब-जब बीसीए के सेलेक्शन से लेकर संघ की बैठक से संबंधित गड़बड़ी होने के समाचार मीडिया में आते हैं तो हमेशा बीसीए वाले पदाधिकारी व कर्मचारी टंकण भूल यानी गलती से मिस्टेक की हल्की बात कह कर संघ की सेहत को काले धब्बे से बचाने की दुहाई देते रहते हैं। इस गलती पर बीसीए वाले पदाधिकारी पुरानी कहानी को दोहरायेंगे या नई कहानी गढ़ेंगे यह तो अब राम जी ही जानें।
यह है बीसीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन
सी ओ एम के आकस्मिक बैठक की अधिसूचना I
21-May-2023
अध्यक्ष महोदय के निर्देश पर कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई की आगामी विशेष आम सभा में भाग लेने सहित जरूरत के आकस्मिक विषयों पर विमर्श एवं निर्णय हेतु दिनांक 23 मई 2023 को अपराह्न छह बजे से विडिओ कांफ्रेंसिंग के द्वारा मिटिंग आहुत किया गया है।
इस मिटिंग में भाग लेने हेतु लिंक 23 मई को अपराह्न चार बजे तक प्रेषित कर दिया जाएगा।
प्रिया कुमारी
कार्यकारी सह संयुक्त सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन,
बिहार, पटना.