ग्रोस आइलेट। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों के ‘फ्लॉप शो’ का फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में शुक्रवार को 18 रन से जीत दर्ज की।
मेजबान ने पहले बल्लेबाज के लिए भेजे जाने पर छह विकेट पर 145 रन बनाये। आंद्रे रसेल ने 28 गेंद में 51 और लैंडल सिमंस ने 27 रन जोड़े।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय तीन विकेट पर 70 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये और 16 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। उबेद मैकॉय ने 26 रन देकर चार और हेडन वॉल्श ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये।
ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाये और बाद में दो विकेट भी लिये। जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाये। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 14 गेंद में 33 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके।
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के विरोध में चल रही मुहिम को समर्थन दिया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बयान जारी करके कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम नस्लवाद आधारित भेदभाव के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के साथ है। इसीलिये हमारे खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के साथ घुटने के बल बैठने का फैसला किया।