पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में अब वोटिंग की नौबत नहीं आयेगी। पांच पदों के लिए चुनाव होने थे और स्कूटनी और नाम वापसी के बाद हर पद पर एक-एक उम्मीदवार बचे हैं। ऐसे में सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
सत्र 2021-24 के लिए पटना जिला क्रिकेट संघ के नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 31 अक्टूबर को चुनाव होना है। यह जानकारी चुनाव अधिकारी अनिल कुमार सिंह और सहायक चुनाव अधिकारी सैयद फैजुल होदा ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार होगी
अध्यक्ष : प्रवीण कुमार प्रणवीर
उपाध्यक्ष : रहबर आबदीन
सचिव : सुनील रोहित
संयुक्त सचिव : शक्ति कुमार
कोषाध्यक्ष : धनंजय कुमार


