टोक्यो 2020 में महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा वर्ग में दुनिया की नंबर-1 पहलवान Vinesh Phogat को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की Vanesa KALADZINSKAYA ने दूसरे पीरियड में चित करने के बाद मुकाबला “विनर बाई फॉल” के तहत जीत लिया।
जीतने के समय Vanesa ने Vinesh के खिलाफ 7-3 की बढ़त बना रखी थी। इसी दबाव ने Vinesh को आक्रामक होने पर मजबूर किया। लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और बेलारूस की पहलवान ने उन्हें ही चित कर मुकाबला 9-3 से जीत लिया।
अब Vinessh को Vanesa के फाइनल में पहुंचने तक का इंतजार करना होगा ताकि वे कांस्य पदक के लिए रेपचेज राउंड में उतर सकें।

- SGFI Under-19 Kho-Kho में बिहार बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन
- BCA Randhir Verma Men’s Under-19 One Day Trophy Cricket में कटिहार जीता
- Bca Randhir Verma U-19 One Day Trophy : गेंदबाजों के दम पर गोपालगंज ने चखा जीत का स्वाद
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मुंगेर जीता
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY के पाटलिपुत्र जोन में पटना चैंपियन