टोक्यो 2020 में महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा वर्ग में दुनिया की नंबर-1 पहलवान Vinesh Phogat को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की Vanesa KALADZINSKAYA ने दूसरे पीरियड में चित करने के बाद मुकाबला “विनर बाई फॉल” के तहत जीत लिया।
जीतने के समय Vanesa ने Vinesh के खिलाफ 7-3 की बढ़त बना रखी थी। इसी दबाव ने Vinesh को आक्रामक होने पर मजबूर किया। लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और बेलारूस की पहलवान ने उन्हें ही चित कर मुकाबला 9-3 से जीत लिया।
अब Vinessh को Vanesa के फाइनल में पहुंचने तक का इंतजार करना होगा ताकि वे कांस्य पदक के लिए रेपचेज राउंड में उतर सकें।

- Bihar Cricket Association meeting 2025 सीओएम मीटिंग या मिनी एजीएम?
- BREAKING: बीसीए से फिर जुड़ सकते हैं सुनील कुमार सिंह!
- मकाऊ ओपन 2025: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में हारे
- सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 बिहार ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई
- AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित