टोक्यो 2020 में महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा वर्ग में दुनिया की नंबर-1 पहलवान Vinesh Phogat को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की Vanesa KALADZINSKAYA ने दूसरे पीरियड में चित करने के बाद मुकाबला “विनर बाई फॉल” के तहत जीत लिया।
जीतने के समय Vanesa ने Vinesh के खिलाफ 7-3 की बढ़त बना रखी थी। इसी दबाव ने Vinesh को आक्रामक होने पर मजबूर किया। लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और बेलारूस की पहलवान ने उन्हें ही चित कर मुकाबला 9-3 से जीत लिया।
अब Vinessh को Vanesa के फाइनल में पहुंचने तक का इंतजार करना होगा ताकि वे कांस्य पदक के लिए रेपचेज राउंड में उतर सकें।

- सुल्तान ऑफ जोहर कप 2025 : भारत ने मलेशिया को हरा फाइनल में प्रवेश किया
- पटना प्रमंडलस्तरीय विद्यालय खेल : रग्बी में पटना ने पांच आयु वर्ग का खिताब जीता
- झारखंड राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी में गढ़वा व रांची को दोहरा खिताब
- विमला देवी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर और सीएबी रेड जीता
- कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप : दो दिन में बिहार ने दर्ज की शानदार जीत