नई दिल्ली। आगामी एक सितंबर से लखनऊ में शुरू हो रही राष्ट्रीय कुश्ती कैम्प में टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस के कारण हिस्सा नहीं लेंगी पर हरियाणा के भिवानी स्थित अपने घर पर ही ट्रेनिंग करना जारी रखेंगी।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को अगले महीने से राष्ट्रीय कुश्ती कैम्प आयोजित करने को अपनी झंडी दे दी है जबकि कई पहलवान इस फैसले के खिलाफ हैं। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश ने बातचीत में कहा कि उन्होंने महासंघ से अनुरोध किया है कि वे उन्हें अकेले ही ट्रेनिंग करने की अनुमति दे।
विनेश ने कहा, हां, मैं कैम्प में भाग लेने नहीं जा रही हूं। मैंने इसके बारे में महासंघ को सूचित कर दिया है और उन्होंने मुझे अब तक (हंसते हुए) को इसकी अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और मैं कोई भी खतरा नहीं लेना चाहती हूं। इसलिए मैंने इस समय कैंप से हटने का सोचा है। इससे इतर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके बजरंग पूनिया और महिला पहलवान पूजा ढांढा ने कैंप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।