पटना। मडगांव (गोवा) में चल रही अखिल भारतीय 5वां भिकू पाई एंगल टूर्नामेंट में मंगलवार खेले गए मैच में विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने नामी क्रिकेट एकेडमी जस्ट क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु को 33 रन से पराजित किया।
टॉस जस्ट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने बैटिंग करते हुए 45 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन बनाये। पीयूष ने 52, आरव ने 50, प्रत्यूष विधु ने 42 और अंकित राम ने 21 रन बनाये।
जवाब में जस्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम 41.3 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान अयान सरमोद कुमार ने 79 रन की पारी खेली।
विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना की ओर से सूरज सहनी ने 44 रन देकर चार, शिवशंकर गोराई ने 16 रन देकर दो, अंकित राम ने 17 रन देकर 2, आकाश ने 22 रन देकर 1 और आदित्य कुमार ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना कग सूरज सहनी प्लेयर ऑफ द मैच बने।



