बेंगलुरु। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में झारखंड को 39 रनों से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए जिसके जवाब में झारखंड की पूरी टीम 46.4 ओवर में 319 रनों पर सिमट गई।
मुंबई को जायसवाल और आदित्य तारे ने दमदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की। तारे 78 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। सिद्धेश लाड (32) के रूप में मुंबई को 305 के कुल योग पर दूसरा झटका लगा। जायसवाल 203 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। इसी के साथ वह प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जायसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।