पटना। 19 से 23 अक्टूबर 2019 को सूरत ( गुजरात ) में आयोजित होने वाली 39 वीं जूनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार के बालक एवं बालिका वर्ग खो खो टीम बुधवार को रवाना हो गई।
इस टीम में राज्य के विभिन्न विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं और इन खिलाड़ियों का चयन कल पोलो ग्राउंड, मुंगेर के प्रांगण में आयोजित बिहार स्टेट बालक एवं बालिका खो-खो प्रतियोगिता चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। इस बात की जानकारी बिहार राज्य खो खो संघ के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी। दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
बालक वर्ग-अमन कुमार(कैप्टन), नीतीश कुमार, रवि कुमार (मुंगेर), राजा इंद्र कुमार, सूरज कुमार, दिलखुश कुमार (भागलपुर), अविनाश कुमार (पटना), सोमू कुमार(औरंगाबाद), अहसान सिदिक्की (बक्सर), नीतीश कुमार, सिंटू कुमार (नालंदा) एवं राजा कुमार (सहरसा) शामिल हैं। टीम कोच मैनेजर चंदन कुमार औरंगाबाद जिला को बनाया गया है।
बालिका वर्ग में पुष्पा कुमारी (कैप्टन), मुस्कान कुमारी, नीतू कुमारी (मुंगेर), मानवी कुमारी, श्वेता कुमारी, काजल कुमारी(भागलपुर), कुमारी रजनी गंधा, काजल कुमारी(नालंदा), तनु प्रिया, स्वीटी कुमारी (पटना), अमीषा रंजन (औरंगाबाद), कल्याणी कुमारी (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं। टीम कोच : मनाली (मुजफ्फरपुर), टीम मैनेजर : निधि (मुजफ्फरपुर)।