बेंगलुरु, 18 जनवरी। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने इतिहास रच दिया। विदर्भ ने रविवार को फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 38 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
तायडे का शतक, विदर्भ का विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी के नायक रहे अथर्व तायडे, जिन्होंने 118 गेंदों में 128 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
25 वर्षीय तायडे ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाते हुए सौराष्ट्र के गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा और यह उनका तीसरा लिस्ट-ए शतक रहा।
मजबूत साझेदारियों ने रखी जीत की नींव
तायडे ने अमन मोखाडे (33) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने यश राठौड़ (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 18 ओवर में 133 रन जोड़कर विदर्भ की पारी को मजबूत आधार दिया।
तायडे जब आउट हुए, तब विदर्भ का स्कोर दो विकेट पर 213 रन था। इसके बाद मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को 300 रन के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने किया संघर्ष
318 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 30 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद सौराष्ट्र ने हार नहीं मानी और प्रेरक मांकड़ (88) तथा चिराग जानी (64) ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया।
फील्डिंग चूक के बावजूद विदर्भ की पकड़ मजबूत
मैच के मध्य चरण में विदर्भ के क्षेत्ररक्षकों से कुछ कैच छूटे, जिससे सौराष्ट्र को संघर्ष करने का मौका मिला। मांकड़ को 70 रन पर और जानी को 14 रन पर जीवनदान मिला, लेकिन इसके बावजूद सौराष्ट्र लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सका।
गेंदबाजों ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
जैसे ही मांकड़ आउट हुए, सौराष्ट्र की उम्मीदें भी टूट गईं। इसके बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।
यश ठाकुर ने 50 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि नचिकेत भुते ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए। दर्शन नालकंडे और हर्ष दुबे ने भी अहम मौकों पर विकेट निकालकर सौराष्ट्र की पारी को 48.5 ओवर में 279 रन पर समेट दिया।
ऐतिहासिक पल, विदर्भ का जश्न
सौराष्ट्र के आखिरी विकेट के साथ ही विदर्भ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने मैदान पर ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। यह विदर्भ क्रिकेट के लिए एक यादगार रात रही, जब टीम ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच संक्षेप
विदर्भ: 317/8 (50 ओवर)
सौराष्ट्र: 279 ऑलआउट (48.5 ओवर)
परिणाम: विदर्भ 38 रन से विजेता
उपलब्धि: विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती