17 C
Patna
Friday, December 13, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी : शशीम के शतक में बारिश बनी बाधा, रेलवे से हारा बिहार

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में इंडियन रेलवे ने बिहार को डकवर्थ लुईस पद्धति से 84 रनों रन से पराजित किया। इंडियन रेलवे ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाये। जवाब में बिहार ने 43 ओवर में छह विकेट पर 155 रन रन बनाये। बारिश से इस मैच में बाधा आई। बिहार की इस सत्र की शुरुआत हार के साथ हुई।

इस मैच में इंडियन रेलवे की ओर से खेलने वाले बिहार के मंगल महरुर ने शानदार 44 रन बनाये। इसके अलावा बिहार का स्कोर बेहतर बना तो उसमें महत्वपूर्ण योगदार शशीम राठौर का रहा जिन्होंने 124 गेंद में 7 चक्कों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये। उनके शतक में बारिश ने खलल डाल दिया। शशीम राठौर पहले झारखंड की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहे हैं।

जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी रेलवे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज मृणाल देवधर को विवेक ने पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद मंगल महरुर (44 रन), एजी शेहरावत (41 रन), कप्तान अरिंदम घोष (96 रन) और विक्रांत सिंह (70 रन) ने बिहार के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली और निर्धारित 50 ओवर में रेलवे ने छह विकेट पर 289 रन बना कर बिहार को 290 रनों का लक्ष्य दिया। मंगल महरुर ने 48 गेंद में सात चौकों की मदद से 44, एजी सेहरावत ने 40 गेंद में सात चौकों की मदद से 41, अरिंदम घोष ने 102 गेंद में 8 चौकों की मदद से 96, विक्रांत सिंह ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 70 रन बनाये।

renu gils hostel adv new

बिहार की ओर विवेक ने नौ ओवर में 55 रन देकर तीन, आशुतोष अमन ने 10 ओवर में 54 रन देकर एक, समर कादरी ने 10 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट चटकाये। कमलेश सिंह ने 3 ओवर में 33 रन, रोहन सिंह ने 7 ओवर में 52, सचिन कुमार सिंह ने 6 ओवर में 20 रन और शशीर राठौर ने 5 ओवर में 23 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।

जवाब में बिहार की टीम बारिश से बाधित मैच में 43 ओवर मे छह विकेट पर 155 रन बनाये। एक ओर जहां विकेटों पतझड़ जारी था वहीं दूसरी ओर शशीम राठौर ने सचिन कुमार सिंह और आशुतोष अमन के साथ विकेट पर संभल कर खेला और नाबाद 86 रन बनाये। इसके अलावा सचिन कुमार सिंह ने 41 गेंद में 31 और आशुतोष अमन ने नाबाद 17 रन बनाये। बिहार के बाबुल (1 रन), विकास रंजन (4 रन), केशव कुमार (2 रन) और रहमतुल्लाह (0 रन) पवेलियन लौट चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights