मिलान। मारियो बालोटेली ने ब्रेसिया के लिये पदार्पण किया लेकिन अपनी टीम को सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में यूवेंटस से 1-2 से हार से नहीं बचा सके।
पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अनुपस्थिति में खेल रही यूवेंटस इस जीत से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। रोनाल्डो को जांघ में चोट के कारण आराम दिया गया है।
यूवेंटस पांच मैचों में 13 अंक से इंटर मिलान को दूसरे नंबर पर खिसकाकर शीर्ष पर पहुंच गयी है जिसके 12 अंक हैं।
मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के पूर्व स्ट्राइकर बालोटेली अपने घरेलू क्लब के लिये खेलने इटली आये हैं लेकिन पिछले क्लब मार्सिले के लिये चार मैच के निलंबन के कारण उनके पदार्पण में देरी हो रही थी।
ब्रेसिया ने एलफ्रेडो डोनारूमा के चौथे मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन उसके जान चांसलर ने 40वें मिनट में आत्मघाती गोल कर विपक्षी टीम को बराबरी पर ला दिया। यूवेंटस के लिये बोस्नियाई मिडफि ल डर मिरालेम जानिच ने 63वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक रहा।