पटना। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गई बिहार टीम में किये गए बड़े बदलाव पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी नाराज हो गए हैं और उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएश के सीईओ को कड़ा ईमेल किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ को ईमेल भेजा और कई बिंदुओं पर सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ सेलेक्टर से जवाब मांगने और अध्यक्ष को सूचित करने को कहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष ने सीईओ से पूछा है कि क्या टीम प्रबंधन द्वारा आपसे बदलाव की मांग की गई थी। अगर ऐसा किया भी गया था तो जो सुरक्षित खिलाड़ी थे उसमें से क्यों नहीं भेजा गया। बदलाव इतना बड़ा करने की जरुरत कैसे आन पड़ी। टीम में किये गए बदलाव पर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है।