रांची। रांची जिला शतरंज संघ के द्वारा हनुमान बक्श पोद्दार रानी सती मंदिर सभागार में सम्पन्न आदित्य जालान मेंमोरियल रांची जिला शतरंज प्रतियोगिता में 6 अंक लेकर अतुल बिहारी शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 6 अंक लेकर श्रृति श्रेया दूसरे स्थान पर रही। अरुण कुमार साढे पांच अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इसके अलावा बिरंची कुमार सिन्हा, विकाश कुमार मेहता, मनोज कुमार, अंश कुमार, मृत्युजंय चौधरी, उमेश कुमार अग्रबाल, स्वेता प्रवा बिसोई, आदिती राज, सिमोनी सिंह, भवेश कुमार गुप्ता, रिशु राज, स्वपनील आनंद ने क्रमश: चौथे से 15वें स्थान पर रहे। सभी खिलाड़ियों को संघ की ओर से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को 2100 रु. व ट्राफी, दूसरे स्थान पाने वाले को 1500 रु., तीसरे स्थान वाले को 1100 रु., चौथे स्थान पर 100 एवं पांचवे स्थान पर 900 रु, दिया गया।
खिलाड़ियों के बीच अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिर इन्द्रजीत सिंह, वरीय पत्रकार चंचल भट्टाचार्य, अजय कुकरेती, श्रीमती नरसरिया ने पुरस्कार वितरण किये। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव नवजोत अलंग ने किया। मौके पर सतीश कुमार, दीपक कुमार, नवीन कुमार, वैशाखी दास, संतोष द्विवेदी सहित संघ के तकनीकी अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।