32 C
Patna
Friday, March 29, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी : बाबुल शतक से चूके, बिहार की एक और हार

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में बंगाल ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने बाबुल के 93 रन व रहमतुल्लाह के 53 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 216 रन बनाये। जवाब में बंगाल ने 40.2 ओवर में एक विकेट पर 217 रन बना कर मैच जीत लिया।
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की लगातार छठी हार है। इसके पहले बिहार को रेलवे ने 84 रन (वीजेडी), तमिलनाडु ने 7 विकेट, मध्यप्रदेश ने 7 विकेट, गुजरात ने 7 विकेट और जम्मू-कश्मीर ने 65 रन (वीजेडी) से हराया। बिहार का अगला मैच 12 अक्टूबर को टीम राजस्थान से है।
जयपुर (राजस्थान) के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की सलामी जोड़ी फेल रही और 6 रनों पर बिहार के दो विकेट गिर गए। शकीबुल गणि 2 और शशीम राठौर 4 रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबुल कुमार और रहमतुल्लाह ने मिल कर बिहार की पारी को संभाला और इन दोनों के बीच 102 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। रहमतुल्लाह के रूप में बिहार को तीसरा झटका लगा। रहमतुल्लाह ने 86 गेंदों में पांच चौकों व 1 छक्का की मदद से 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रहमतुल्लाह ने अपना अर्धशतक 79 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद बाबुल का साथ सचिन कुमार सिंह ने दिया और टीम का स्कोर 164 रनों तक पहुंचाया। 164 रनों के योग बिहार को चौथा झटका आकाशदीप ने सचिन कुमार सिंह को बोल्ड आउट कर दिया। सचिन कुमार सिंह ने 44 गेंद में 21 रन बनाये। इसके बाद सरफराज अशरफ और विकास यादव बाबुल का साथ नहीं दे पाये और 184 रनों पर बिहार के छह विकेट गिर गए। मो सरफराज असरफ साघ और विकास यादव बिना खाता खोले आउट हो गए।
बिहार की इस लड़खड़ाती पारी को कप्तान आशुतोष अमन के बाबुल के साथ मिल कर संभाला और टीम का स्कोर 50 ओवर में सात विकेट पर 216 रन तक पहुंचाने में मदद की। आशुतोष अमन 22 रन बना कर नाबाद रहे। सातवां झटका बाबुल कुमार के रूप में बिहार को लगा। बाबुल इस सीजन में अपने दूसरे शतक से सात रन दूर रह गए। उन्होंने 124 गेंदों में नौ चौकों व 1 छक्का की मदद से 93 रन बनाये। निक्कु कुमार 7 रन बना कर नाबाद रहे। बंगाल की ओर से इशान परेलो ने 33 रन देकर एक, आकाशदीप ने 45 रन देकर तीन, सयान घोष ने 44 रन देकर 2, मनोज तिवारी ने 33 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में बंगाल ने एआर ईश्वरन (नाबाद 112) और अभिषेक कुमार रमण (नाबाद 61) की शानदार बैटिंग की बदौलत 40.2 ओवर में एक विकेट पर 217 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से एक मात्र विकेट शशिशेखर ने लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights