बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें स्व.अखिलेश्वर कुमार, स्व. डॉ आनंद नारायण शर्मा स्व. प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाली बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के आयोजन पर चर्चा हुई।
इस संबंध में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि आज की बैठक में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के लिए क्लब और खिलाड़ियों का पंजीकरण और बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन की निबंधन की तिथि की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ में क्लब और प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर के बीच में होगा। बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के मैच के आयोजन का तिथि एवं बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग एवं बेगूसराय अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग एवं बेगूसराय जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग के निबंधन की तिथि सीओएम की अगली बैठक में तय की जाएगी।
1.क्लब और प्लेयर का रजिस्ट्रेशन : 12 अक्टूबर 2019 से 20 अक्टूबर 2019.
आज की बैठक में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार, कंचन कुमार, सुधीर गुप्ता, मोहम्मद शकील, मनोज कुमार, गुड्डू वर्मा, रवि कुमार बिलो, रंजीत कुमार पासवान, विवेक कुमार, आशीष कुमार निक्कू, मुकेश पप्पू, सनोज मेग्गिल, जहीर खान, अजय कुमार, आनंद कुमार मौजूद थे।