लंदन। नौ महीनों में पहली बार इंग्लैंड के फुटबॉल प्रेमी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले देखने पहुंचे और मैनचेस्टर यूनाईटेड तथा चेल्सी की जीत के गवाह बने जिन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी की।
मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल डिवीजन में पहली बार दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति दी गई। शनिवार को इन मुकाबले के लिए स्टेडियम में चार हजार दर्शक मौजूद थे। वेस्ट हैम के दो हजार दर्शकों को हालांकि अपनी टीम को हारते हुए देखना पड़ा जबकि चेल्सी के दो हजार समर्थकों ने अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया।
Also Read : हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हराया
ओलंपिक स्टेडियम में वेस्ट हैम की टीम को मध्यांतर तक 1-0 की बढ़त बनाने के बावजूद मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ 1-3 से हार झेलनी पड़ी। यूनाईटेड की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडिज और मार्कस रशफोर्ड के अलावा पॉल पोग्बा ने गोल दागे जबकि वेस्ट हैम की ओर से एकमात्र गोल टॉमस सोसेक ने किया।
दूसरी तरफ चेल्सी ने चौथे मिनट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीड्स यूनाईटेड को 3-1 से हराया। चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी पैट्रिक बैमफोर्ड ने लीड्स को जीत दिलाई लेकिन ओलिवर गिरोड, कर्ट जोमा और क्रिस्टियन पुलिसिच ने मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।
प्रीमियर लीग के आधे स्टेडियमों में ही दर्शकों को आने की स्वीकृति दी गई है। यही कारण है कि मैनचेस्टर सिटी की फुलहम पर 2-0 की जीत और बर्नले तथा एवर्टन के बीच 1-1 के ड्रॉ के दौरान स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे।