पटना। विदिशा (मध्यप्रदेश) में चल रहे 51वीं कनारा लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में फेथ क्रिकेट क्लब, भोपाल ने कमला नेहरू क्रिकेट क्लब,पटना को सात विकेट से हराया। इस मैच में भले ही पटना की टीम की हार हुई पर कुमार रजनीश ने शानदार 76 रनों की पारी खेली।
टॉस फेथ क्रिकेट क्लब, भोपाल ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और कमला नेहरू क्रिकेट क्लब को पहले बैटिंग का न्योता दिया। कमला नेहरू ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 222 रन बनाये। कप्तान इंद्रजीत कुमार ने 60 गेंदों में 38 रन, बलजीत सिंह बिहारी ने 21 और कुमार रजनीश ने 76 रन बनाये। कुमार रजनीश ने 59 गेंदों में सात चौकों व 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कुंदन गुप्ता ने 16,निखिल सिंह ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बनाये।
फेथ क्रिकेट क्लब ने रितिक तडा ने 46 रन देकर 5,पूजन जैन ने 35 रन देकर 1, एस बांगड ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में फेथ क्रिकेट क्लब, भोपाल ने 37 गेंद में 3 विकेट पर 225 रन बना कर मैच जीत लिया। सुनील विश्नोई ने 101, आकाशदीप ने 17, अनुपम टोप्पो ने 77 और अक्षत रघुवंशी ने 24 रन बनाये। श्लोक ने 43 रन देकर दो, राहुल राठौर ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



