पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार समापन हो गया। करीब पांच सालों के बाद पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पेसू ने गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब को 9 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया। यों कहें पेसू ने खिताब कायम रखा। पेसू को चैंपियन बनाने में शशीम राठौर की भूमिका अहम रही। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 78 रन की पारी खेली और चार विकेट भी चटकाये। पूरे सीजन में शशीम राठौर का बल्ला बोला। बैटरों की सूची में शशीम राठौर टॉप पर हैं। उन्होंने 8 मैचों की 8 इनिंग्स में दो शतक व तीन अर्धशतक की मदद से कुल 505 रन बनाये हैं। इस वीडियो में आप देखें टॉप-टेन बल्लेबाजों की सूची और उनके आंकड़े..
1