पटना। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आगामी 29 अगस्त को पटना जिला के वेटरन फुटबॉलर एक प्रदर्शनी मैच खेल कर हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देंगे। यह जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व फुटबाल कोच नंदकिशोर प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी फुटबॉल मैच गांधी मैदान फुटबॉल क्लब रेड एवं ब्लू के बीच प्रात: 8:00 बजे से गांधी मैदान में खेला जाएगा।