पटना, 24 अप्रैल। वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाबू वीर कुंवर सिंह गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब देव कबड्डी एकेडमी ने जीत लिया। फाइनल में देव कबड्डी एकेडमी ने अथमलगोला कबड्डी एकेडमी को 39-31 से पराजित किया।
Also Read : बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी Nanhak Mahato Memorial Cricket के सेमीफाइनल में
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अंक बटोरने के लिए काफी कश्मकश हुआ। हाफ टाइम तक देव कबड्डी एकेडमी 21-20 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी दोनों ओर से 1-1 अंक लिये संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला।
खिलाड़ियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन और वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह एवं राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के महासचिव अवधेश कुमार सिंह ने किया। वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह ने कहा कि अगले साल वीर कुंवर सिंह गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा। प्रतियोगिता में देश के नामी गिरामी महिला व पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी।
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League में अमर सीसी व वाईसीसी जीता