गुमला। गुमला जिले के सुदूरवर्ती कामडरा प्रखंड मेंअवस्थित ग्लोसोप मेमोरियल उच्च विद्यालय कामडरा मिशन मैदान में वीर बिरसा हॉकी अकादमी का उद्घाटन आज विधायक सिसई जिग्गा सूसारन होरो के द्वारा किया गया जिसमें 10 से 12 वर्ष के 55 बालक प्रतिभावान हाकी खिलाड़ियों का चयन कोविड के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। चयन कार्य साई कोच जगन टोपनो, हाकी ओलंपियन मनोहर टोपनो के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुनीता टोपनो, थाना प्रभारी तथा अन्य पदाधिकारी , वीर बिरसा क्लब के सदस्य, मुंडा समाज के महासचिव विलकन डांग समेत अन्य उपस्थित रहे।
मूल रूप से इस विधालय के छात्र रहे मनोहर टोपनो समेत कई खिलाड़ी इस विधायक से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्र का नाम रौसन कर चुके हैं