रांची। मनीषी (42 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और कुमार कुशाग्र (नाबाद 90 रन) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से पराजित किया। झारखंड को चार अंक मिले। तीन मैचों में झारखंड की लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में मध्यप्रदेश ने झारखंड को दो विकेट से पराजित किया था। दूसरे मैच में महाराष्ट्र को 64 रनों से पराजित किया था।
ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस छत्तीगढ़ ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 44.4 ओवर में 163 रनों पर ऑल आउट हो गई।
आलोक साहू ने 26, हर्ष साहू ने 28, विजय यादव ने 14, सन्नी पांडेय ने 16, आरटी टनक ने 21, बासुदेव ने 22 रन बनाये। झारखंड की ओर से कप्तान साहिल राज ने 32 रन देकर एक, मनीषी ने 42 रन देकर पांच, आयुष ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड ने 40.2 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। परमीत सिंह ने 35, कुमार कुशाग्र ने नाबाद 90, अंकित ने नाबाद 33 रन बनाये। कुमार कुशाग्र ने 133 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली।