पटना। दक्ष फाउंडेशन एवं बिहार शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीणा तिवारी मेमोरियल खुली Online ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में चेन्नई (तमिलनाडु) के फिडे मास्टर एल आर श्री हरि ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अहमदाबाद (गुजरात) के कर्तव्य अनादकट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की अनुस्तूप विश्वास चौथे स्थान पर पटना (बिहार) के कुमार गौरव, पांचवें स्थान पर मुंबई महाराष्ट्र के मिहिर शाह, छठे स्थान पर थाने महाराष्ट्र के गोपाल राठौर, सातवें स्थान पर नई दिल्ली के सुंदरम कुमार, आठवें स्थान पर पश्चिम बंगाल के अदरितो सरकार नौवें स्थान पर उत्तर प्रदेश लखनऊ के पृथ्वी सिंह एवं दसवें स्थान पर गुवाहाटी आसाम के मयंक चक्रवर्ती रहे।








11वें से 15वें स्थान पर क्रमश मुंबई महाराष्ट्र के गजेंगी राजा बाबू 12 वें स्थान पर इंफाल मणिपुर के थोउनाउजाम गोविन लुवांग 13वें स्थान पर पटना बिहार के शशांक सुमन, 14वें स्थान पर कोलम, केरल के अब्दुल्लाह एम निस्तार एवं 15वें स्थान पर चेन्नई तमिलनाडु के बालासुब्रमण्यम एच रहे । विशेष पुरस्कारों में अंडर 10 आयु वर्ग का प्रथम पुरस्कार पटना बिहार के प्रत्यूष कुमार को मिला जबकि पटना बिहार के ही रेयान मोहम्मद नें दूसरा एवं मीरा रोड महाराष्ट्र के श्रीहान शबत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।अंडर 15 आयु वर्ग में पहला स्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के तनिष्क गुप्ता ने पाया जबकि कोलकाता पश्चिम बंगाल के अर्कया चटर्जी ने दूसरा एवं भुवनेश्वर उड़ीसा के ओम आदित्य कांगड़ा ने तीसरा स्थान पाया।
महिला वर्ग में अंबाला हरियाणा की जागृति चड्ढा ने पहला स्थान प्राप्त किया वही कानपुर उत्तर प्रदेश की प्रियंका भट्ट ने दूसरा एवं दिल्ली की उषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ खिलाड़ी वर्ग का पुरस्कार पश्चिम बंगाल के जयदेव घोष ने पाया।आयोजन सचिव पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।