हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में महुआ के कन्हौली मैदान में चल रहे वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता बारिश के कारण तीन दिन बाधित रहने के बाद शनिवार से पुन: शुरु हो गया। शनिवार को खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर एवं ओम क्रिकेट एकेडमी, सराय के बीच मैच खेला गया। जिसमें ओम क्रिकेट एकेडमी की टीम ने खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम को 18 से पराजित कर दिया।
कन्हौली के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का टास ओम क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच में बल्लेबाजी करने उतरी ओम क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 24.1 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर महज 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शंकू कुमार ने 41 रन एवं सुधांशु कुमार ने 12 रनों की पारी खेली जबकि बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर सके। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस कुमार ने 03 विकेट, उदित कुमार ने 02 विकेट एवं सोनू कुमार ने 01 विकेट लिए।
128 रनों की विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने ओम क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों के समक्ष घुटने टेक दिए और पूरी टीम 109 रन बनाकर आलआउट हो गई और यह मैच 18 रनों से हार गई। अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए प्रसुन कुमार ने 30 रन एवं शुभम कुमार ने 22 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कुछ नही कर सके। ओम क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सरफराज ने 03 विकेट तथा सचिन एवं अमन ने 1-1 विकेट लिए। प्रतियोगिता में रविवार को आम्रपाली एलेवन ब्लू एवं जीएसए जूनियर क्रिकेट क्लब का मैच खेला जाएगा।