न्यूयॉर्क। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन 2023 के शुरुआती दौर में फ्रांस के एलेक्जेंडर मूलर को हराकर अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर पहला क़दम बढ़ा लिया है। महिला वर्ग छठी वरीयता प्राप्त उन्नीस साल की गॉ ने जर्मनी की क्वालीफायर खिलाड़ी लॉरा सीगमंड के खिलाफ शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-6, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।
विश्व नंबर एक जोकोविच ने सोमवार को खेले गये मुकाबले के शुरुआती छह गेम जीतकर ज़ोरदार शुरुआत की और अंततः विश्व नंबर 84 पर 6-0, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, “पहले सेट में मैंने बॉक्स के बाहर काफी अच्छी शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि जोकोविच पिछली बार 2021 में अमेरिकी ओपन में उतरे थे, जब दानिल मेदवेदेव ने उन्हें फाइनल में हराकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम से वंचित कर दिया था। अमेरिका की कोविड वैक्सीन नीति के कारण जोकोविच 2022 में टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे।
दूसरे दौर में जोकोविच का मुकाबला स्पेन के बर्नाबे ज़पाटा मिरालेस से होगा, जो पहले चरण में एथन क्विन को 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर आ रहे हैं।
महिला वर्ग में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में अपने पिछले दोनों मैचों को गंवाने वाली गॉ को इस मुकाबले को जीतने में दो घंटे 51 मिनट का समय लगा। विम्बलडन के शुरूआती दौर में बाहर होने वाली गॉ की पिछले 13 मैचों में यह 12वीं जीत है।
पोलैंड की स्वियातेक को रेबेका पेटरसन की चुनौती को खत्म करने में कोई परेशानी नहीं हुई। शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने 58 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले को 6-0, 6-1 से हराया।
आठवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को रेबेका मासारोवा के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। 71वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने सकारी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
शुरुआती दौर में हार का सामना करने वाली वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 16वें स्थान काबिज वेरोनिका कुडरमेतोवा भी शामिल हैं। उन्हें अमेरिका की बर्नार्डा पेरा ने 7-5, 6-4 से हराया।
पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त होलगर रुने को 63वीं रैंकिंग के खिलाफ रोबर्टो कारबालेस के खिलाफ शिकस्त मिली। कारबालेस ने बीस साल के रुने को इस मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। अमेरिकी ओपन 2020 के विजेता डोमिनिक थीम को अलेक्जेंडर बुलबिक की चुनौती को खत्म करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने 6-3, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।
दिन के अन्य मुकाबलों में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया। अमेरिका के टॉमी पॉल ने स्टेफानो त्रावाग्लिया को 6-2, 6-3, 4-6, 6-1 से मात दी।