न्यूयार्क। शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैंपियन नाओमी ओसाका को हरा कर स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंचिच ने अमेरिकी ओपन (us open tennis) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि क्रोएशिया की डोन्ना वेकिच भी अंतिम आठ में पहुंच गई।
बेंचिच ने 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। इस हार के बाद जापान की ओसाका अगले सप्ताह विश्व रैंकिंग में शीर्ष से खिसक जायेगी। इस साल बेंचिच ने इंडियन वेल्स और मैड्रिड के बाद तीसरी बार ओसाका को हराया है। फ्रेंच ओपन चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी सोमवार को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जायेगी।
ओसाका की हार के मायने है कि लगातार तीसरे साल चारों ग्रैंडस्लैम में अलग अलग महिला चैम्पियन होगी जो ओपन युग में पहली बार होगा।
एक अन्य मैच में 23वीं वरीयता प्राप्त वेकिच ने जर्मनी की 26वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्जेस को 6-7, 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
बेल्जियम की 25वीं वरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस ने अमेरिकी वाइल्डकार्ड धारी क्रिस्टी अन को 6-1, 6-1 से हराया। अब वह कनाडा की 15वीं वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रिस्कू से खेलेगी। आंद्रिस्कू ने अमेरिकी क्वालीफायर टेलर टाउनसेंड को 6-1, 4-6, 6-2 से मात दी।