पटना। अंशुल होम्स क्रिकेट एकेडमी कार्यालय में अंशुल होम्स की तरफ से अंशुल होम्स कैंपस में गणेशत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। अंशुल होम्स क्रिकेट एकेडमी कार्यालय के गणेशोत्सव में क्रिकेटरों से लेकर आम लोगों की भीड़ लग रही है। इस बार महाराष्ट्र की तर्ज पंडाल बनाया गया है।
सोमवार को हुए पूजा समारोह में सांसद रामकृपाल यादव, कंपनी के एमडी सह वरिष्ठ जदयू नेता विनोद सिंह, भावना सिंह, संदेश, नेहा एवं अंशुल होम्स के अधिकारी एवं कर्मचारी और अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ट्रेनी क्रिकेटरों ने भी पूजा अर्चना की।
अंशुल होम्स के सीएमडी राहुल कुमार ने कहा कि बिहार में क्रिकेट का माहौल लौट आया है। हम लोगों यही प्रार्थना की है कि बिहार के क्रिकेट पर ऐसे ही आशीर्वाद बनाये रखें। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्ष से अंशुल होम्स परिवार मुंबई की तर्ज पर पटना में भी भव्य तरीके से गणेशोत्सव करते हुए आया है। इस बार मुंबई की टीम को बुलाकर ढोल-ताशे के साथ महाराष्ट्र की तर्ज पर विसर्जन होगा।