पटना, 20 जनवरी। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आगामी 23 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी के तहत बिहार के खिलाफ होने वाले मुकाबले के उत्तरप्रदेश की टीम कप्तान आर्यन जुयाल की कप्तानी में पटना पहुंच चुकी है। टीम का पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार सरकार की तरफ से उप सचिव नीलेश कुमार, BCA लाइज़नर अधिकारी रूपक कुमार एवं अन्य लोग बुके समर्पित कर स्वागत किया।
रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के शुरुआत में दोनों टीमों के लिए यह पहला मैच है। बिहार और यूपी की टीमें 21 और 22 जनवरी को अभ्यास करेंगी। अभ्यास मोइनुल हक स्टेडियम में अलग-अलग समय पर होगा। मुकाबला 23 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जायेगा।
हालांकि बिहार टीम की घोषणा खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी और न ही इसके बारे में कोई जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उपलपब्ध कराई गई है।
उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से आर्यन जुरेल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों के अलावा कई और भी नामी खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे।
टीम की तरफ से मुख्य कोच के रूप में सुनील जोशी (पूर्व इंडियन प्लेयर) और डायरेक्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय (पूर्व इंडियन प्लेयर) अपनी टीम के साथ ही पटना पहुंचे हैं।
पूल सी में खेल रही यूपी की टीम ने अबतक खेले गए 5 मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं है। यूपी की टीम ने 1 मैच हारी है जबकि चार मैच ड्रॉ हुआ है। बिहार की टीम पांच मैचों में 4 में हार का सामना किया है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ जिसके कारण बिहार के खाते में 1 अंक है। यूपी की टीम 6 अंक लेकर अंतिम से दूसरे नंबर है।
उत्तर प्रदेश रणजी टीम
आर्यन जुयाल (कप्तान), करण शर्मा, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी, शिवम मावाी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विजय कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, रितुराज शर्मा, आदित्य शर्मा, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जायसवाल, कार्तिक त्यागी, जीशान अंसारी।
सपोर्टिंग स्टॉफ
ज्ञानेंद्र पांडेय (डायरेक्टर), सुनील जोशी (हेड कोच), जीके अनिल कुमार (बैटिंग कोच), इम्तियाज अहमद (बॉलिंग कोच), मोहम्मद सैफ (फील्डिंग कोच), राहुल आहलुवालिया (फीजियो), वीबीबी सुब्बाराव (वीडियो एनालिस्ट), अर्जुन अनिल (ट्रेनर), विनय कुमार (मैनेजर), रविकांत (मसाजर), मोहम्मद अब्दुल्लाह (साइड आर्मर), विश्वजीत सिंह (साइड आर्मर)।