पटना, 20 जनवरी। आगामी 23 जनवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के तहत उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। एक बार फिर से वीर प्रताप सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है। व्हाइट बॉल के मैचों में वीर प्रताप सिंह को आराम देते हुए सकीबुल गनी को टीम की कमान सौंपी गई थी।
टीम इस प्रकार है।
वीर प्रताप सिंह (कप्तान)
सकीबुल गनी (उप कप्तान)
विपिन सौरभ
मंगल महरौर
सरमन निगरोध
बाबुल कुमार
आयुष लोहारुका
राघवेंद्र प्रताप सिंह
मयंक चौधरी
रिषभ राज
हिमांशु सिंह
सचिन कुमार सिंह
नवाज खान
प्रशांत कुमार सिंह
हर्ष विक्रम सिंह
जितिन कुमार यादव
यशपाल यादव
गुलाम रब्बानी
वैभव सूर्यवंशी
पीयूष कुमार सिंह
अभिषेक कुमार सिंह
बंशीधर
सपोर्टिंग स्टॉफ
हेड कोच-अशोक कुमार
सहायक कोच-विष्णु शंकर
ट्रेनर-गोपाल कुमार
फीजियो : कुंदन कुमार