पटना। वीनू मांकड़ अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम की एक और हार। पहले मैच में शानदार बैटिंग करने वाली बिहार की टीम पिछले दो मैचों में फ्लॉप साबित हो रही है और शुक्रवार को खेले तीसरे मैच में उत्तरप्रदेश ने बिहार को 159 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल किये।
चंडीगढ़ के आईएस बिंद्रा स्टेडियम, पीसीए में खेले गए इस मैच में टॉस उत्तरप्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सिद्धार्थ यादव के 74 और स्वास्तिक के नाबाद 52 रनों की मदद से उत्तरप्रदेश ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 269 रन बनाये। इन दोनों के अलावा शिवम गौतम ने 24, विराज निगम ने 22, कप्तान अराध्या यादव ने 32,अर्णव बलियान ने 37 रन बनाये।

बिहार की ओर से प्रशांत श्रीवास्तव ने 27 रन देकर 3, राहुल कुमार ने 53 रन देकर 1,तरुण कुमार सिंह ने 21 रन देकर 1 और आदित्य सोनी ने 67 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की सरवन निगरोध के 61 रनों के बाद भी सभी विकेट खोकर 34 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। सरवन निगरोध ने 106 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाये। प्रशांत श्रीवास्तव ने 33 गेंदों में 15,भारत कुमार ने 19 गेंदों में 12 रन बनाये। उत्तरप्रदेश की ओर से विराज निगम ने 24 रन देकर चार, अभिषेक एस तोमर ने 27 रन देकर 1,निर्देश वैसोया ने 31 रन देकर 3, वासु वत्स ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
- शिवहर जिला क्रिकेट लीग : गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
- कर्नल सीकेनायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप: पहले दिन बिहार का दबदबा
- रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल: बिहार के बिपिन सौरभ का शानदार शतक
- वैशाली जिला क्रिकेट लीग: डीएनएस क्लब का शानदार प्रदर्शन
- बिहार के पूर्व रणजी कप्तान वीर प्रताप सिंह ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास