पटना। अंडर-23 एक दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए हो रहे ट्रायल मैच के दूसरे दिन हुए मुकाबले में बिहार सी ने बिहार डी को 85 रनों से हरा दिया। बिहार सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरारी केशव के 95 रनों के बदौलत सभी विकेट खोकर 210 रन बनाये, जबकि बिहार डी की पूरी टीम मात्र 125 रन पर सिमट गयी।
[URIS id=42542]
बिहार सी की ओर से मुख्य रूप से त्रिपुरारी केशव ने 95, आशुतोष ने 26, सतीश ने 35 और अभिषेक के 32 रनों के बदौलत सभी विकेट खोकर बिहार सी की टीम ने 39 ओवर में कुल 210 रन बनाये। बिहार डी की ओर से शशि आनंद ने 4, हिमांशु शेखर 2 और प्रशांत, प्रतीक, विवेक और सचिन ने एक-एक विकेट लिये।
[URIS id=42536]
जवाब में उतरी बिहार डी की टीम 29.4 ओवर में 125 रन बनाकर आल आउट हो गई। बिहार डी की ओर से मुख्य रूप से विवेक मोहन ने 25, प्रणव ने 21, बिभूति भास्कर तथा खालिद आलम ने 17-17 रनों का योगदान दिया। बिहार सी की ओर से वासित अली ने 3, मयंक मेहता और रोहित रामन ने 2-2, तथा विकास झा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिये। 17 अक्टूबर को बिहार बी और बिहार सी के बीच में मैच होगा।