17 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

पटना के ALPHA Sports Academy में देखने को मिलेगा खेल और पढ़ाई का अटूट संगम

पटना में खुल रही है एक ऐसी स्पोर्ट्स अकादमी जहां आप और हम सभी को देखने को मिलेगा खेल और पढ़ाई का अटूट संगम। यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद के साथ ही साथ उनके लिए उच्च क्वालिटी की शिक्षा की व्यवस्था भी है ।अगर आप अपने बच्चे को एक उम्दा खिलाड़ी बनाने के साथ-साथ पढ़ाई में अव्वल रखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए बेहतर सुविधा दे रहा है पटना का अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी।

एक ओर से जहां आप अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, खो-खो और कबड्डी में बेहतर ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़ सकते हैं वहीं दूसरी ओर से इस अकादमी से जुड़े पटना के एक स्तरीय गुणवत्ता वाले प्रारंभिका स्कूल में बेहतर शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हैं। प्रारंभिका स्कूल में एनसीसी की सुविधा भी उपलब्ध है। नौवीं कक्षा के बाद अगर आप डिफेंस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो एकेडमी आपको इसके लिए अलग से तैयारी करवाती है।

बिहार की राजधानी पटना से सटे सगुना मोड़ से केवल 20 minute दूर बिल्कुल प्राकृतिक माहौल में स्थित इस एकेडमी में में अति आधुनिक सुविधाओं के साथ ही साथ प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है जहां चुनिंदा प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चे अपने खेल के साथ अपने व्यक्तित्व को भी निखार सकते हैं। एकेडमी का अपना 3 acre प्ले ग्राउंड है। एकेडमी के प्रशिक्षक अपने अपने क्षेत्रों में दिग्गज हस्तियां हैं। समय-समय पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े खिलाड़ी एकेडमी में विजिट करेंगे और प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई करेंगे।


अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक सुमित प्रकाश का कहना है कि अब माहौल बदल चुका है। खेल के प्रति लोगों के रुख़ में भी काफी बदलाव आया है। वर्तमान समय में कई अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई के साथ ही साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़े। वे कहते हैं कि खेलकूद कर भी बड़ा नवाब बना जा सकता है। खेलकूद से न केवल पैसा कमाया जा सकता है बल्कि शोहरत भी हासिल की जा सकती है और ऐसा हो भी रहा है। वे कहते हैं कि पढ़ाई से कम मेहनत नहीं है खेलकूद में। गांव हो या देश सबों के लिए टीम में जगह बनाना काफी कठिन है। इन टीमों में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।


सुमित प्रकाश कहते हैं कि हमारा लक्ष्य है कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हमारी अकादमी से निकले। साथ ही उनकी पढ़ाई भी बेहतर हो ताकि वे बदलते माहौल में सारी चीजों को बेहतर तरीके से समझ कर अपने खेलकूद के कैरियर को आगे बढ़ाए।


वे कहते हैं कि हमारी टीम ( अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी) पूरी मेहनत करेगी और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारे अकादमी में खेलकूद की ट्रेनिंग लेने वाले छात्र व खिलाड़ी टीम इंडिया का कैप एवं जर्सी पहन कर नाम हमारी अकादमी और अपने राज्य का नाम रौशन करेंगे। वे कहते हैं कि एकेडमी का उद्देश्य चयन शिविर लगाकर बिहार के विभिन्न जिलों के बच्चों को आकर्षित करना है। अकादमी का प्रारंभिका स्कूल (सीबीएसई से संबद्ध 10+2 तक का स्कूल) के साथ भी Tie up है जो इस बात को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा कि ये बच्चे खेल के साथ ही साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।


अकादमी का पता:-


अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी , अहमदपुर, बलुआ सराय, दानापुर,पटना-13.
संपर्क करें : 8709398687, 8538905711.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights