पुणे। चेन्नई क्विक गन्स को चौथी टर्न में शानदार वापसी के बावजूद रविवार को तेलुगु योद्धाज़ के हाथों अल्टिमेट खो-खो (यूकेके) के अपने पहले मैच में 38-48 से हार का सामना करना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले डिफेंड करते हुए चेन्नई की शुरुआत निराशाजनक रही। तेलुगु योद्धाज़ के अटैकर्स ने उन्हें एक भी ड्रीम रन पूरा नहीं करने दिया और पहले टर्न के अंत तक 25-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद योद्धाज़ ने डिफेंस में भी शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी की समाप्ति तक अपनी बढ़त को 29-15 कर लिया।
दूसरी पारी में योद्धाज़ के अटैक की समाप्ति पर उनकी बढ़त 48-17 थी और चेन्नई को जीत के लिये किसी चमत्कार की जरूरत थी।
चेन्नई ने अपने अटैक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पॉइंट हासिल भी किये, लेकिन यह उनके लिये काफी नहीं रहा और तेलुगु योद्धाज़ ने यूकेके के अपने पहले मैच में 48-38 की जीत दर्ज की।