पटना। आज से झारखंड के गिरीडीह में आयोजित की जा रही खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग की सीनियर वर्ग के 20 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में बेबी कुमारी ने गोल्ड मेडल एवं मंजू कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जबकि सब जूनियर वर्ग के 15 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में अमृता कुमारी ने गोल्ड मेडल एवं शालिनी कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक रमेश चंद्र दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम आदित्य, सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह , कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद के अलावा एसोसिएशन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है।


