पटना, 20 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला मेंस अंडर-16 टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी 25 और 26 मार्च को राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर की जायेगी
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से दी।
सारे खिलाड़ी पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कन्वेनर आशुतोष कुमार को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करेंगे ।
सभी खिलाड़ी आधार कार्ड , जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल मार्कशीट / 10th मार्कशीट, पैन कार्ड , फोटो,मूल के साथ छाया प्रति लाना आवश्यक है।