सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में दो दिवसीय सॉफ्ट टेनिस कोच ट्रेनिंग प्रोग्राम ( ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स प्रोग्राम) का उद्घाटन राज पैलेस बैंक्विट हॉल मुसल्लहपुर में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव श्री धर्मवीर कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ।
ट्रेनिंग के आज पहले दिन के पहले सेशन में इंडिया फेडरेशन के कोच मोहम्मद आजम के द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों से हाय कोच को फॉर हैंड बैक हैंड सही तरीके से बच्चों को सिखाने की टेक्निक दी। उन्होंने सॉफ्ट टेनिस के बहुत सारे टिप्स स्किल्स को बारीकियों से सबको बताया। बच्चों को कैसे तैयार करना है ताकि वह भविष्य में ऊंचाई तक जा सके इन सब चीजों के बारे में बताया। जबकि दूसरे सेशन में सॉफ्ट टेनिस के नियम के अलावा कई टेक्निकल पहलुओं पर से पर्दा उठाया अंत में क्वेश्चन आंसर सेशन हुआ।
कल का सेशन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संपन्न होगा। जिसके लिए आईआईटी पटना से सहायक खेल अधिकारी डॉ करुणेश कुमार बीसीसीआई कोच प्रियंका कुमारी स्पोर्ट्स साइंस, लोड, ओवरलोड, छोटे बच्चों को कैसे टैलेंट सर्च किया जाए के अलावा, खिलाड़ियों को कैसे डिप्रेशन से बाहर निकाल कर प्रॉमिस तक ले जाना, डाइट, सॉफ्ट टेनिस के लिए जरूरी एक्सरसाइज, खिलाड़ियों का डाटा कैसे रखा जाए और कई विभिन्न चीजों की बारीकियों को समझाया जाएगा कल का सेशन सुबह 10:30 से 4:00 बजे तक का रहेगा।