हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज बिहार क्रिकेट एकेडमी के मैदान में राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट सीनियर डिवीजन लीग , राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला जूनियर डिवीजन लीग , राजीव प्रताप मेमोरियल इंटर स्कूल एवं राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली क्रिकेट लीग के कप का अनावरण हुआ।
इस मौके पर वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह एवं महनार की विधायिका वीना सिंह, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव प्रकाश कुमार सिंह, वीना विद्या निकेतन के डायरेक्टर श्वेता सिंह और सारिका सिंह, सुनील सिंह, विजय कुमार, विनोद सम्राट, सुमित कुमार, संजय कुमार सिंह आईपीएल प्लेयर अनुनय सिंह एवं अन्य अतिथि मौजूद थे।
वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि महनार में खिलाड़ियों के हित के लिए एक अच्छा स्टेडियम बनाएंगे। बताइए क्रिकेट संघ के सचिव ने बताया कि लीग मैच का उद्घाटन सिंघाड़ा के हाईस्कूल मैदान में जनवरी के प्रथम सप्ताह से आयोजित होगी। लीग में सीनियर डिवीजन में 14 टीम एवं जूनियर डिवीजन में 10 टीमें भाग लेगी।