35 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

Patna District Tarang Sports Kho-Kho में पटना सदर ने जीता दोनों वर्गों का खिताब

शिक्षा विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा बुधवार से चार दिसवसीय (21 से 24 दिसम्बर 2022) जिला स्तरीय ‘‘तरंग मेधा स्पोट्र्स उत्सव 2022’’ स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार है-

खो-खो अंडर 17 बालक/बालिका
आज का पहला सेमी फाईनल मैच (बालिका वर्ग) पटना सदर बनाम मनेर के बीच खेला गया जिसमें पटना सदर के सानिया प्रवीन, खुषी कुमारी, सिमरन प्रवीन, सोनी कुमारी ने बेतरीन खेल का प्रदर्शन करके मनेर को 1 पाली और 9 अंको से पराजित किया। पटना सदर ने 10 अंक जबकि मनेर ने दोनों पालियों में मात्र 1 अंक अर्जित किया।

आज का दूसरा सेमी फाइनल मैच (बालिका वर्ग) नौबतपुर बनाम बिहटा के बीच खेला गया जिसमें बिहटा के रिमझिम कुमारी, प्रिया, अंकिता और स्वीटी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके नौबतपुर को 1 पाली और 4 अंको से पराजित किया। बिहटा ने 05 अंक जबकि नौबतपुर ने दोनों पालियों में मात्र 1 अंक अर्जित किया।

आज का पहला सेमी फाइनल मैच (बालक वर्ग) पटना सदर बनाम मनेर के बीच खेला गया जिसमें पटना सदर के पियुष, सतीष, करण, राजीव रंजन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके मनेर को 1 पाली और 5 अंको से पराजित किया। मनेर ने दोनों पालियों में मात्र 7 अंक जबकि पटना सदर ने 12 अर्जित किया।

आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच (बालक वर्ग) दानापुर बनाम बिहटा के बीच खेला गया जिसमें बिहटा के राकेश कुमार, अमन कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके दानापुर को 12 के मुकाबले शुन्य अंको से पराजित किया। दानापुर ने अपने दोनों पालियों में कोई भी अंक अर्जित नहीं किया जबकि बिहटा ने 12 अर्जित किया।

फाइनल मैच- (बालक वर्ग) पटना सदर बनाम बिहटा के बीच खेला गया जिसमें पटना सदर को 11 अंक प्राप्त हुए जबकि बिहटा दोनों पालियों में मात्र 4 अंकों पर सिमट गयी। इस तरह पटना सदर ने बालक वर्ग का फाइनल मैच 1 पाली और 7 अंको से जीत हासिल किया। जिसमें पटना सदर के अनुज, समीर, सतीष, करण एवं राजु जबकि बिहटा के राकेष कुमार, अमन कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रर्दषन करके लोगों का दिल जीत लिया।

फाईनल मैच- (बालिका वर्ग) फाईनल मैच- (बालक वर्ग) पटना सदर बनाम बिहटा के बीच खेला गया जिसमें पटना सदर को 02 अंक प्राप्त हुए जबकि बिहटा दोनों पालियों में मात्र 1 अंकों पर सिमट गयी। इस तरह पटना सदर ने बालिका वर्ग का फाईनल मैंच 1 पाली और 1 अंक से जीत हासिल किया। जिसमें पटना सदर के सानिया प्रवीन, सिमरन, खुषी, जबकि बिहटा के रिमझिम, प्रिया, अंकिता और स्वीटी ने बेहतरीन खेल का प्रर्दषन करके लोगों का दिल जीत लिया।

एथलेटिक्स
अंडर 17 बालिका वर्ग लम्बी कूद- प्रथम उमी हबीबा (प्रखंड बाढ़) द्वितीय अंजली कुमारी (प्रखंड पटना सदर) तृतीय शोभा कुमारी (प्रखंड बिहटा)
अंडर 17 बालक वर्ग लम्बी कूद- प्रथम गौतम कुमार (पटना सदर) द्वितीय सोनु कुमार (प्रखंड फतुहा) तृतीय सुमित कुमार (प्रखंड सम्पतचक)
अंडर 14 बालिका वर्ग ऊँची कूद- प्रथम अंषु कुमारी (प्रखंड बाढ़) द्वितीय श्वेता कुमारी (प्रखंड बाढ़) तृतीय मुस्कान कुमारी (प्रखंड मोकामा)
अंडर 14 बालक वर्ग ऊँची कूद- प्रथम प्रतिक राज (प्रखंड बाढ़) द्वितीय अरूण कुमार (प्रखंड पटना सदर) तृतीय मो0 शकिब (प्रखंड पटना सदर)
दिनांक-23 से 24 दिसम्बर 2022 तक फुटबॉल एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएँ स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, में कराया जाएगा।
जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, श्री ओम प्रकाष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रथम मैच का शुभारम्भ किया और खिलाड़ियों को राज्य, एवं देष स्तर पर बेहत्तर प्रर्दषन करने के लिए मनोबल बढ़ाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights