पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्णिया क्रिकेट विकास कप के तीसरे मैच में सचिव इलेवन ने कोषाध्यक्ष इलेवन को 64 रन से हराया। मैच के हीरो कोषाध्यक्ष इलेवन सत्यम कुमार रहे।
टॉस जीत कर कोषाध्यक्ष इलेवन ने पहले क्षेत्ररक्षण करते का निर्णय लिया। सचिव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खो कर 188 रन बनाये। अनिमेष कुमार ने 47 रन, निखिल ने 37 रन और शिशिर साकेत ने 27 रन बनाए। सत्यम कुमार ने 7 ओवर में 25 रन देकर 04 विकेट, ज़ाहिद ने 3 ओवर 15 रन देकर 02 विकेट लिया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोषाध्यक्ष इलेवन के बल्लेबाज ने 26.2ओवर मैं अपने सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सके। अभिषेक राम ने 29 रन, मोनू कुमार ने 39 रन बनाए। सचिव इलेवन के गेंदबाज शिशिर साकेत ने 4.2 ओवर 11 रन देकर 3 विकेट, सैफ ने 7 ओवर 31 रन देकर 2 विकेट, विजय ने 7 ओवर 27 रन देकर 2 विकेट लिए। निर्णायक की भूमिका में अभिषेक ठाकुर और विनोद कुमार थे जबिक स्कोरर अंकित मिश्रा थे। *कल का मैच 03.12.2020 अध्यक्ष इलेवन बनाम उपाध्यक्ष इलेवन के बीच है।





