रामगढ़, 8 जनवरी। रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान पर चल रही रामगढ़ जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को जस्ट क्रिकेट अकादमी बनाम टी आर सीसी मुरपा के बीच मैच खेला गया। निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में जस्ट क्रिकेट अकादमी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाये। जस्ट क्रिकेट अकादमी के मुख्य बल्लेबाज आशीष चौबे ने 20 रन,नागेंद्र सिंह ने 16 रन कुमार कुशाग्र ने 14 रन बनाये। टीआर सीसी के गेंदबाज पीयूष कुमार के शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 6 विकेट लेकर जस्ट अकादमी को रन बनाने के लिये तरसा दिया। अजय मांझी ने 22 रन देकर 2 तथा शिखर ने 1 विकेट चटकाये।
जवाबी पारी खेलते हुए टी आर सी सी के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 88 रन बना कर मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीआर सीसी के अजय मांझी ने 43 रन बनाए। अनंत कुमार ने 14 रन की पारी खेली। जस्ट क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज कैफ आलम ने 16 रन देकर 3, कृष्णचंद्र एवं आशीष ने 1-1 विकेट चटकाये। मंगलवार को यंग क्रिकेट क्लब बनाम शारदा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला जायेगा। मैच में अंपायरिंग सुमित कुमार मंडल व रंजय राय एवं स्कोरिंग में रवि मुंडा ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, आदित्य रजक, दिनेश कुमार साव।