पटना। ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी और हिल वैली स्कूल स्वत्रंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने राइजिंग एकादश को दो जबकि हिल वैली स्कूल ने यंग एकादश को पांच विकेट से हराया।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में नेउरा स्थित ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाये। संदीप ने 39, मानव ने 36, निर्मल ने 34 रन, प्रतीक ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बना। सिद्धांत ने 33 रन देकर 3, साकेत ने 25 रन देकर 1, अजीत ने 27 रन देकर 1, नंदिकशोर ने 34 रन देकर 1 और पार्थ ने 24 रन देकर एक विकेट चटकाये।
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी 18 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बना कर मैच जीत लिया। साकेत ने 44, नंदकिशोर ने 41, अनीस ने 19, अभिनव ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने। किशन ने 26 रन देकर दो, फजल ने 35 रन देकर दो, शुभम ने 10 रन देकर 1, प्रतीक ने 17 रन देकर 1, अंकित ने 28 रन देकर 1, अहसान ने 53 रन देकर एक विकेट चटकाये। साकेत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में यंग एकादश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यंग इलेवन ने 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाये। अभिमन्यु ने 16,मुकुल ने 15, प्रिंस ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने। अविनाश ने 20 रन देकर 3, प्रिंस ने 15 रन देकर 3,आकाश ने 17 रन देकर 2 और नवनीत ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हिली वैली स्कूल ने 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 96 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। राकेश ने 22, प्रिंस कुमार ने नाबाद 22, आदित्य ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त से 6 रन बने। दिव्यांश ने 17 रन देकर 3, हर्ष ने 10 रन देकर 1 और प्रिंस ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।