21 C
Patna
Thursday, December 5, 2024

सहरसा जिला रणधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में टाउन क्रिकेट क्लब विजयी

सुरेन्द्र नारायण सिंह
सहरसा, 20 जनवरी। सहरसा जिला रणधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में टाऊन क्रिकेट क्लब सहरसा की टीम ने कोशी स्मेशर्स सहरसा की टीम को 8 विकेट से हराया।
पटेल मैदान में शनिवार को खेले गए चौथे लीग मैच में टाऊन क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।
कोशी स्मेशर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 24.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मासूम ने 26 रन, बादल कुमार ने 23 रन और कृष्ण मोहन ने 10 रन बनाया।
टाऊन क्लब सहरसा टीम के गेंदबाज साहिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिया।मुहम्मद साहिल ने 2 विकेट और अनिकेत कुमार ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टाऊन क्रिकेट क्लब सहरसा की टीम 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।मुहम्मद साहिल ने नावाद 42 रन, फैजान ने 18 रन, आफताब ने 15 रन, आकाश भारद्वाज ने 13 रन बनाया।
कोशी स्मेशर्स सहरसा टीम के गेंदबाज शितांशु कुमार और बादल कुमार ने 1- 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टाऊन क्रिकेट क्लब सहरसा टीम के तेज गेंदबाज साहिल को शानदार गेंदबाजी 6 विकेट लेने पर दिया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व नीतीश कुमार, स्कोरर सत्यम कुमार व न्यूटन कुमार थे।
संयोजक बादल कुमार ने बताया कि लीग का फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जायेगा।
मौके पर सचिव विश्वजीत वनर्जी, अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफान खान, पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, आशुतोष आनन्द, सुनील कुमार गुप्ता, अरविन्द झा, सुमन कुमार झा, डॉ मुहम्मद लुत्फुल्लाह , अंकित कुमार, अमर ज्योति, शिवम कुमार, श्रवण कुमार, सोनू कुमार, प्रियांशू कुमार, रजनीश कुमार, दर्श कुमार, बिट्टू कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights