Monday, November 17, 2025
Home Slider Tokyo Olympic : पहलवान Ravi Dahiya फाइनल में, दीपक पुनिया सेमीफाइनल में हारे

Tokyo Olympic : पहलवान Ravi Dahiya फाइनल में, दीपक पुनिया सेमीफाइनल में हारे

by Khel Dhaba
0 comment

टोक्यो 2020 में पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के Ravi Dahiya ने कजाखस्तान के Nurislam SANAYEV से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए उसे चित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

वह Sushil Kumar के बाद फाइनल में पहुंचने वाले महज दूसरे भारतीय पहलवान बने हैं। Sushil ने लंदन ओलंपिक खेल-2012 में फाइनल में पहुंचकर रजत जीता था। अब Ravi का भी कम से कम रजत पदक तय हो गया है।

पिछड़ गए थे 7 अंक से, फिर वापसी कर हासिल की जीत

पहले राउंड में 2-1 बढ़त बनाने वाले Ravi दूसरे राउंड में Nurislam के दांव में फंस गए। नतीजा उन्होंने एक के बाद एक चार बार 2-2 अंक जुटाकर बढ़त को 9-2 कर लिया। इसके बाद Ravi के लिए वापसी मुश्किल थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारते हुए 3 अंक जुटाकर अंतर 5-9 का कर दिया। अब महज एक मिनट का खेल बाकी था। Ravi ने पहले ही दांव पर Nurislam की टांग पकड़कर उसे पलटते हुए 2 अंक और जुटाए और उसके बाद चित करते हुए जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

टोक्यो 2020 में पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के Ravi Dahiya ने बुल्गारिया के Valentinov Georgi VANGELOV को तकनीकी श्रेष्ठता से 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Ravi ने पहले राउंड में Valentinov को 6-2 से हराया था। दूसरे राउंड में Valentinov ने पलटवार की कोशिश की और 2 अंक बटोरे, लेकिन Ravi ने भी अंक बटोरना जारी रखा और अंतर को 10 अंक का करते हुए मुकाबला खत्म कर दिया।

अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाखस्तान के Nurislam SANAYEV से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में मेजबान जापान के TAKAHASHI Yuki को 4-4 से बराबर रहे मुकाबले में तकनीकी आधार पर जीत हासिल की है।

टोक्यो 2020 में पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के Ravi Dahiya ने बुल्गारिया के Valentinov Georgi VANGELOV को तकनीकी श्रेष्ठता से 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Ravi ने पहले राउंड में Valentinov को 6-2 से हराया था। दूसरे राउंड में Valentinov ने पलटवार की कोशिश की और 2 अंक बटोरे, लेकिन Ravi ने भी अंक बटोरना जारी रखा और अंतर को 10 अंक का करते हुए मुकाबला खत्म कर दिया।

Deepak Punia चीन के LIN को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाखस्तान के Nurislam SANAYEV से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में मेजबान जापान के TAKAHASHI Yuki को 4-4 से बराबर रहे मुकाबले में तकनीकी आधार पर जीत हासिल की है।

भारतीय पहलवान Deepak Punia भी 86 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में

टोक्यो 2020 की पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा वर्ग के 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में भारतीय पहलवान Deepak PUNIA ने नाइजीरिया के Ekerekeme AGIOMOR को एकतरफा तरीके से हराते हुए जीत हासिल कर ली। यह मुकाबला भी दूसरे राउंड में ही बीच में रोकना पड़ा।

दूसरी वरीयता प्राप्त Deepak ने पहले राउंड में 4-1 से बढ़त बनाई थी। दूसरे राउंड में भी वे शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंक बटोरते रहे। 8-1 की बढ़त के बाद जैसे ही Deepak ने अपने दांव से 4 अंक बटोरे तो रेफरी ने मैच बीच में रोक दिया और Deepak को अंकों के आधार पर 12-1 से विजेता घोषित कर दिया।

बुल्गारिया की Iryna से 1/8 एलिमिनेशन में ही हारीं ANSHU

टोक्यो 2020 की महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में भारतीय पहलवान Anshu को एकतरफा तरीके से बुल्गारिया की Iryna KURACHKINA से हार का सामना करना पड़ा।

बेहद अनुभवी और नंबर-3 वरीयता प्राप्त Iryna ने ओलंपिक पदार्पण कर रहीं Anshu को पूरी तरह नवोदित साबित किया और 8-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अब भी कांस्य जीत सकती हैं Anshu
भले ही Anshu पहले ही मुकाबले में हारने के बावजूद Anshu के पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। यदि Iryna फाइनल में पहुंच जाती हैं तो Anshu को रेपचेज राउंड में उतरने का मौका मिलेगा, जो कांस्य पदक के लिए खेला जाता है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights