टोक्यो। भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी तथा चिराग शट्टी की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा के युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई। वहीं बी. साई प्रणीत को पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले ही दौर में हार मिली।
सात्विक चिराग ने शनिवार को खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के ची लिन वान यांग ली को हराया। सात्विक चिराग ने ग्रुप ए में 69 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-16, 16-21, 27-25 से जीता।
पुरुष एकल वर्ग में हालांकि, भारत को निराशा मिली प्रणीत को मिसा जिलबरमन ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया। 2019 में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत को इस इवेंट के लिए 13वीं सीड मिली थी लेकिन वह एक गैरवरीय खिलाड़ी से 0-2 से हार गए।
युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी ने पहला गेम जीता लेकिन फिर चीनी ताइपे की जोड़ी ने वापसी की। फाइनल गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला चला लेकिन अंतत: भारतीय जोड़ी ने जीत दर्ज की। हर ग्रुप से शीर्ष की दो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।