टोक्यो 2020 की महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में हार के बाद रेपचेज राउंड के जरिये कांस्य पदक जीतने की आस कर रही भारतीय पहलवान Seema Bisla की यह उम्मीद भी टूट गई है। अब वे इन ओलंपिक खेलों में होड़ से बाहर हो गई हैं।
Seema को हराने वाली ट्यूनिशिया की Sarra HAMDI को क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान की Mariya STADNIK ने एकतरफा तरीके से पहले ही राउंड में 10-0 से हरा दिया।
50 किग्रा कुश्ती के पहले दौर में ही हारी महिला पहलवान Seema
टोक्यो 2020 की महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में भारतीय पहलवान Seema को ट्यूनिशिया की Sarra HAMDI के खिलाफ तकनीकी अंकों के आधार पर 1-3 से हार मिली है। अब उन्हें ट्यूनिशियाई पहलवान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद करनी होगी ताकि उन्हें रेपचेज राउंड में उतरने का मौका मिल सके।
Seema 50 किग्रा कुश्ती के पहले पीरियड में पिछड़ी
टोक्यो 2020 की महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में भारतीय पहलवान Seema को ट्यूनिशिया की Sarra HAMDI के खिलाफ पहले पीरियड में एक तकनीकी अंक गंवाना पड़ा।
ट्यूनीशियाई पहलवान ने Seema की कलाइयों को फंसाकर रख लिया, जिससे वे दांव नहीं लगा सकी। रेफरी ने उन्हें 20 सेकंड का मौका आक्रमण के लिए दिया, लेकिन वे ट्यूनिशियाई पहलवान की जकड़ से नहीं निकल सकी और उन्हें अंक गंवाना पड़ा।

- Bihar Cricket Association meeting 2025 सीओएम मीटिंग या मिनी एजीएम?
- BREAKING: बीसीए से फिर जुड़ सकते हैं सुनील कुमार सिंह!
- मकाऊ ओपन 2025: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में हारे
- सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 बिहार ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई
- AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित