साप्पोरो। एलेन व्हाइट के दो गोल की मदद से ब्रिटेन ने ओलंपिक महिला फुटबॉल स्पर्धा में बुधवार को चिली के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की। व्हाइट ने 18वें मिनट में टीम को बढ़त दिलायी और फिर 75वें मिनट में इस बढ़त को दोगुना कर दिया।
विश्व रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज चिली की टीम पहली बार ओलंपिक में भाग ले रही है। ब्रिटेन की इस टीम में इंग्लैंड के अलावा स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के खिलाड़ी शामिल है। इससे पहले ब्रिटेन की टीम ने 2012 में ओलंपिक में भाग लिया था।
मार्ता लगातार पांच ओलंपिक मुकाबलों में गोल करने वाली पहली फुटबॉलर बनीं
ब्राजील की स्टार फुटबॉलर मार्ता लगातार पांच ओलंपिक मुकाबलों में गोल करने वाली दुनिया की पहली फुटबॉल खिलाड़ी बन गई हैं। चीन के खिलाफ ग्रुप-एफ के एक मुकाबले में मार्ता ने यह उपलब्धि हासिल की है।
मार्ता का यह ओलंपिक खेलों का कुल 11वां गोल है, सर्वाधिक ओलंपिक गोल करने के मामले में अब वह संयुक्त रूप से कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वह केवल हमवतन क्रिस्टियान (14) से पीछे हैं। मार्ता और डेबिन्हा के गोल की बदौलत ब्राजील की फुटबॉल टीम ने हाफ टाइम तक चीन पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
उधर अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम को ग्रुप-जी के एक मुकाबले में स्वीडन के हाथों 0-3 से पराजय का सामना करना पड़ा है। ब्लैकस्टेनियस के दो और हर्टिग के एक गोल की बदौलत स्वीडन ने आसान जीत दर्ज की।