टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की Elavenil Valarivan छह सीरीज के बाद क्रमश:104.3, 104.0, 106.0, 104.2, 103.5, 104.5 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 626.5 रहा। वह 16वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। वहीं अपूर्वी चंदेला भी 104.5, 102.5, 104.9, 104.2, 102.2, 103.6 का स्कोर बना पाईं। वह कुल 621.9 के स्कोर के साथ 36वें पायदान पर रहीं। बता दें कि शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
Tokyo Olympic Shooting : महिला 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय चुनौती समाप्त
1