38
टोक्यो 2020 के पूल-ए मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ चौथे क्वार्टर के आखिरी दो मिनट में गजब का खेल दिखाया।
रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ 59वें मिऩट में मिले पेनाल्टी कार्नर को भारतीय ड्रैग फ्लिकर Harmanpreet Singh ने गोल में तब्दील करते हुए भारत की जीत का अंतर 3-1 करते हुए अपनी टीम का इस पूल में दूसरे नंबर पर ही रहना तय कर दिया। यह Harmanpreet का टोक्यो 2020 में तीसरा गोल है।