टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारत की चौथी दिन की शुरुआत अच्छी रही। पहले तलवारबाजी में सी भवानी देवी ने जीत दर्ज की और अब तीरंदाजी से भी भारत के लिए अच्छी खबर है।
टोक्यो 2020 की पुरुष टीम तीरंदाजी के 1/8 एलिमिनेशन राउंड में भारतीय तिकड़ी अतानु दास, प्रवीण जाधव (Atanu Das, Pravin Jadhav) और तरुणदीप राय (Tarundeep Rai) ने कजाखस्तान के खिलाफ चौथे और निर्णायक सेट में जीत हासिल करते हुए 6-2 से मुकाबला जीत लिया। भारत की अगली भिड़ंत दक्षिण कोरिया से होगी।
चौथे सेट के पहले राउंड में कजाखस्तान ने 28 अंक जुटा लिए। इसके बाद Atanu ने फिर से 10/10 से शुरुआत की।लेकिन Pravin 8 अंक ही ले पाए। इसके बाद Tarundeep ने 9 अंक जुटाए। इसके चलते पहले राउंड में फिर से भारत ने 27-28 से पिछड़कर शुरुआत की।
अगले राउंड में कजाखस्तान ने 26 अंक ही बटोरे। तरुणदीप राय (Tarundeep) फिर 8 अंक ही जुटा पाए, लेकिन Pravin ने फिर परफेक्ट 10 लगाए। इसके बाद जबरदस्त फार्म में दिख रहे अतानु (Atanu) ने फिर से 10/10 मार दिए और इस सेट को 55-54 से अपने नाम करते हुए मुकाबला जीत लिया।